कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रमुख जगह पर लगवाया वॉटरकूलर

कोलारस। गर्मी की वजह से तेज धूप के कारण लोग बेहाल हैं। पल-पल पर पानी की जरूरत पड़ती है। गर्मी के बड़ते प्रक्रोप में खाने को कुछ न मिले लेकिन पानी के बिना व्यक्ति व्याकुल हो जाता है। गर्मी के बड़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद एक के बाद एक प्याऊ खोलकर लोगो को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। नगर में बाहर से आने वाले लोगो को इस भीषण गर्मी में खासी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।

पानी के अभाव में लोगों को दुकानों से पाउच व बोतलें खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। जिसको देखते हुए कोलारस नगर परिषद द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो और स्थानो को चिन्हित कर शुद्ध एवं ठंडे पानी के प्याऊ कि व्यवस्था करते हुए फ्रीजर लगाए है। 

बस स्टेंड, जगतपुर चैराहे के बाद अब कोलारस अनाज मंडी, जगतपुर पर पीने के लिए पानी कि व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कि गई है। जिसका शुभारंभ बीते रोज कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। प्रशासन द्वारा शुरू की गई शीतल जल की प्याऊ से लोगों को राहत मिलेगी।