ब्राह्मण समाज: 38 जोड़ो की एक बारात देख मंत्रमुग्ध हुए नगर के लोग

0
बैराड़। सर्व ब्राह्मण परशुराम युवा वाहिनी द्वारा ब्राह्मण समाज का द्वितीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार की रात नवीन अनाज मण्डी बैराड़ में उत्साह के साथ सम्पन्न हुए,जिसमें समाज के 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन के संयोजक विवेक पालीवाल ने बताया कि निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के तहत सभी दुल्हों की सामूहिक बारात गाजेबाजे के साथ नगर के मुख्य बाजार से निकाली गई। 

जिसका समाज बन्धुओं ने जगह जगह स्वागत किया गया बारात सम्मेलन स्थल पहुुंची, जहां पर रात्रि में सेठ सांवरिया भक्त मंडल ग्वालियर आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा धार्मिक जागरण एवं आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसका रातभर हजारों की संख्या में पहुंचे समाज बंधुओं ने आनंद लिया।रात्रि में दुल्हों ने तोरण की रस्म अदा की। जिसके बाद वैदिक मंत्रो चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम पण्डित शशि शेखर  के सानिंध्य में प्रारंभ हुआ, जिसमें हजारो समाज बंधुओं की मौजूदगी में 38 वर-वधु सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संत चुना खो वाले महाराज ने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान किया।

सम्मेलन में अध्यक्ष डॉ सुखदेव गौतम विवेक पालीवाल एनपी शर्मा माताचरण शर्मा कमलेश तिवारी धीरज व्यास डॉ शिव कुमार पाठक डॉ विष्णु शर्मा अलोक शुक्ला सौरभ विरथरे मोन्टी गौतम संजीव शर्मा बंटी भैया, अजय शंकर त्रिपाठी,उमेश भारद्वाज ,सुनील शर्मा, सतीश शर्मा संजीव शर्मा शैलेन्द्र शर्मा किशान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, विनोद मढेनिया राजकुमार शर्मा अभिषेक शर्मा पोहरी,रोहित शर्मा विशाल शर्मा, गौरव शर्मा पवन शर्मा अशीष शर्मा शुभम मुदगल युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सहित समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में सहयोग कर सफल बनाया। 

इस मौके पर सम्मेलन स्थल पर मेले का सा माहौल रहा। वर-वधुओं को आयोजन समिति द्वारा उपहार स्वरुप वाशिंग मशीन,एलईडी टीव्ही, कुलर,सिंगल बैड, अलमारी,बर्तन,सोने-चांदी के गहने,जोड़ो के कपड़े एवं अन्य  घर गृहस्थी का सामान समाज  बंधुओं द्वारा कन्यादान स्वरुप उपहार दिया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!