
इसके तुरंत बाद दीपक अपने भाई को साथ में लेकर एटीएम पर पहुंचा और आसपास उक्त युवक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। दीपक ने कोतवाली पहुंचकर उक्त घटना की शिकायत आवेदन के माध्यम से करते हुए मांग की है कि एटीएम रूम के सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज चैक कराकर आरोपी को पकडक़र मेरे साथ हुई धोखाधड़ी की राशि मुझे वापस दिलवाएं और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।
इनका कहना है-
फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन पर से जाँच की जा रही है, जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
संजय मिश्रा, टीआई कोतवाली