दीपक का एटीएम बदलकर निकाल लिए 36 हजार

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरूद्वारा स्थित एसबीआई की शाखा में दीपक कलावत पुत्र ओमप्रकाश कलावत निवासी ग्राम अमोला हाल निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर गुरूवार को दोपहर 1 बजे रुपए जमा करने के लिए गया। दीपक ने बताया कि शाखा के पास में स्थित एटीएम रूम में करीब 25 वर्षीय एक युवक खड़ा हुआ था उसने मुझे बातों में उलझाकर मेरा एटीएम बदल लिया, जिसका मुझे उस समय पता नहीं चला और जब वह रुपए जमा करके वापस लौट आया तो कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर खाते से 20 हजार और 16 हजार रुपए कटने का मैसेज प्राप्त हुआ। 

इसके तुरंत बाद दीपक अपने भाई को साथ में लेकर एटीएम पर पहुंचा और आसपास उक्त युवक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। दीपक ने कोतवाली पहुंचकर उक्त घटना की शिकायत आवेदन के माध्यम से करते हुए मांग की है कि एटीएम रूम के सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज चैक कराकर आरोपी को पकडक़र मेरे साथ हुई धोखाधड़ी की राशि मुझे वापस दिलवाएं और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

इनका कहना है-
फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन पर से जाँच की जा रही है, जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
संजय मिश्रा, टीआई कोतवाली