मानव वेलफेयर: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक का हुआ परीक्षण

शिवपुरी। इंसान होने के लिए मन में सेवा भाव होना जरूरी है और इसी पवित्र भावना से प्रेरित होकर मानव वेलफेयर सोसायटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रही है। इसके लिए संस्था के पदाधिकारी और सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। उक्त उदगार मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय मानस भवन में रविवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आईटीव्हीपी के डीआईजी आरके शाह ने व्यक्त किए। 

गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सगर ने की। जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी की सराहना की। शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या गुप्ता और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित इस शिविर में लगभग 390 मरीजों का डॉक्टरों ने परीक्षण किया और उनका इलाज कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में 150 से अधिक न्यूरोलॉजी के थे। शिविर में खासबात यह रही कि समाजसेवी संस्था ने इलाज के साथ-साथ मरीजों और उनके साथ आए अटेंडरों को भी शीतल जल, चाय-बिस्किट, नाश्ता एवं ठण्डा शरवत उपलब्ध कराया।

 मंचासीन लोगों में वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, समाजसेवी रामशरण अग्रवाल, मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे एवं राजेश ठाकुर शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव भाटिया ने किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि शाह ने इंसान-इंसान के बीच के फर्क को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया में बहुत से लोग पशुवत जीवन व्यतीत करते है। कुछ ऐसे होते है जो सिर्फ अपने आप तक सीमित रहते है, दूसरों से उन्हें कोई सरोकार नहीं होता। इस तरह के लोगों को इंसान नहीं माना जा सकता जबकि सही मायनों में इंसान वहीं है जो दूसरों के बारे में भी सोचता है। 

यह अच्छी बात है कि मानव वेलफेयर सोसायटी ने समाज के ऐसे अच्छे लोगों को एकत्रित कर समाजसेवी संस्था का निर्माण किया है जो निरंतर परमार्थ के कार्य कर रही है। सीएमएचओ डॉ. सगर ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि समाज सेवा के कार्यो में वह हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है।

 मानव वेलफेयर सोसायटी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि शाह, अध्यक्षता कर रहे डॉ. सगर , डॉ. आकाश मोदी, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. संध्या गुप्ता और पत्रकार अशोक कोचेटा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे एवं राजेश ठाकुर, अनुराग जैन, रामशरण अग्रवाल, तानू राजौरिया, धर्मेन्द्र जैन, रवि तिवारी, नीलेश सिकरवार, नितिन चौकसे, दिनेश शिवहरे, प्रमोद शर्मा, संजय ढींगरा, टिंकू सहगल, पवन अग्रवाल, सूरज जैन, मुकेश जैन मगरौनी, अंकुर सहगल, योगेंद्र सिंह तोमर, विवेक श्रीवास्तव, अतुल प्रताप सिंह, विवेक शिवहरे, संतोष वर्मा, आलोक गुप्ता, कमल गुप्ता, प्रदीप शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, आशीष मित्तल, सौरभ गौड़, बीपी पटैरिया, राजेंद्र राठौर, रामेश्वर राठौर, जितेंद्र भार्गव, डॉ. प्रदीप विश्वास, प्रवीण पांडे, दयाशंकर गोयल, श्यामबाबू वर्मा, रिंकू बंसल, संतोष सिरसौद, हेमंत शिवहरे, श्याम यादव, कल्लू शिवहरे, जगदीश शिवहरे सिकरावदा, मुन्नेश खटीक, गोलू शिवहरे एवं सुरेश रजक आदि शामिल थे। आभार प्रदर्शन अनुराग जैन ने किया एवं सफल संचालन हरिओम गोयल (पप्पू भाई) व अशोक भाई को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर की सफलता पर मानव वेलफेयर सोसायटी ने व्यक्त किया आभार
कल मानस भवन में समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए संस्था के महामंत्री और स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संतोष शिवहरे ने शिविर का लाभ उठाने वाले मरीजों, चिकित्सकों, जिला प्रशासन, नगरपालिका, पत्रकारों और समस्त सहयोगियों सहित मानव वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।