
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात सिरसौद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पल्र्स फार्म हाउस के पास कुछ बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने चारों तरफ से घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया, लेकिन एक बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
बदमाशों के पास से एक ट्रक और हथियार भी बरामद किए गए। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह वाहनों में से टायर चोरी करने का काम भी करते हैं और शिवपुरी में रेलवे स्टेशन रोड से उन्होंने 8 मई को दो डम्परों में से 16 टायर भी चुराए थे।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कुल 20 टायर बरामद किए जिनमें से 4 टायर मुरैना से चुराए गए थे। बदमाशों ने यह भी बताया कि टायर चोरी करने के लिए वह ट्रक का इस्तेमाल करते हैं और टायर निकालने के बाद उन्हें ट्रक में रखकर वह फरार हो जाते हैं। इस मामले में बदमाशों को गिरफ्तार करने में सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा सहित उनकी समूची पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।