मानव वेलफेयर सोसायटी का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 13 को, मानस भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा शिविर

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा 13 मई को मानस भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (हैल्थ चैकअप कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा मरीजों का परीक्षण सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन शिविर स्थल मानस भवन पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा। 

मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, अनुराग जैन, विवेक श्रीवास्तव, राजेन्द्र राठौर, आलोक गुप्ता एवं संतोष वर्मा आदि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर में जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के न्यूरोलॉजी विभाग के अस्टिटेंट प्रोफेसर अरविंद गुप्ता, सिम्स हॉस्पिटल की कंसलटेंट डॉ. संध्या गुप्ता और सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आकाश मोदी द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। 

शिविर में सिर दर्द, गर्दन, कमर दर्द, मिर्गी रोग, पैरालायसिस, दिमागी बुखार, अनिद्रा, बेहोशी, निसंतानता, गर्भावस्था से संबंधित, बच्चेदानी की गठान, हृदय रोगी मरीज अपना परीक्षण करा सकते हैं। मानव वेलफेयर सोसायटी ने नागरिकों से शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।