कोलारस: आईएएस बनना चाहती है 10वीं की टॉपर पूनम दांगी

कोलारस। एक साधारण परिवार कि छात्रा पूनम दांगी पुत्री संजीव दांगी ने 10वी में 94 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपने नगर और शाला का मान बड़ाया है। पूनम दांगी ने सरस्वती विघा मंदिर में पढ़कर छात्रा ने अपनी और शिक्षकों कि मेहनत से कोलारस नगर में रहकर 10वी में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर नया आयाम हासिल किया है। पूनम के अच्छे अंक हासिल करने के साथ ही परिवार में खुशी कि लहर है। पूनम ने इस सफलता के लिए अपने शिक्षकों और परिवार को धन्यवाद दिया है। पूनम का कहना है। उसने यह अंक परिवार और शिक्षको कि मेहनत से प्राप्त किये है। पूनम ने आगे अपनी शिक्षा जारी रखकर आईएएस कि तैयारी कर जन सेवा करने कि बात कही है।