शिवपुरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में दलित समाज ने आज भारत बंद का आहव्हान किया था इसी क्रम में शिवपुरी में दलित समाज के विभिन्न सगठंनो ने आज जबरिया शिवपुरी के बाजार बंद कराने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शहर के सर्राफा बाजार में रैली में उपद्रवियो ने खुली दुकानो को बंद कराने के समय तोड-फोड करने का प्रयास किया,बताया जा रहा है दुकानो के सामने खडी बाईको को पटक दिया। पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को समान्य करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।भारत बंद को लेकर SHIVPURI सर्राफा बाजार में तोड़फोड़, लाठी चार्ज
4/02/2018
0
शिवपुरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में दलित समाज ने आज भारत बंद का आहव्हान किया था इसी क्रम में शिवपुरी में दलित समाज के विभिन्न सगठंनो ने आज जबरिया शिवपुरी के बाजार बंद कराने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शहर के सर्राफा बाजार में रैली में उपद्रवियो ने खुली दुकानो को बंद कराने के समय तोड-फोड करने का प्रयास किया,बताया जा रहा है दुकानो के सामने खडी बाईको को पटक दिया। पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को समान्य करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।
Tags