सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, बांटे पुरस्कार

शिवपुरी। शहर में बीते एक सप्ताह से यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन सोमवार को कम्यूनिटी हॉल में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अध्ाीक्षक द्वारा यातायात संबंध्ाी चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी को यातायात संबंध्ाी जानकारी दी गई। इस दौरान आलोक इंदौरिया, एसडीओपी जीडी शर्मा, डीएसपी ध्ार्मेन्द्र तोमर एवं सभी को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर टीआई धर्मेन्द्र तोमर, टीआई कोतवाली संजय मिश्रा, देहात टीआई सतीश चौहान, एसओ विकास यादव, यातायात थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह, सूबेदार रणवीर सिंह यादव, गिरीश शर्मा भरत अग्रवाल, धीरज उप्पल, मुकेश चौहान, अप्पल, वनवारी धाकरे मौजूद थे।

ऑटो व टैक्सी चालकों को दी समझाईश
यातायात पुलिस द्वारा बस एवं ऑटो/टैक्सी चालकों-परिचालकों की बैठक ली गई। जिसमें उनको यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत एवं शपथ दिलाई गई। वहरे यातायात पुलिस द्वारा गुरुद्वारे से लेकर माधव चौंक तक लगे हुए ठेले वालों, दुकानदारों, नो पार्किंग में खड़े हुए वाहन के मालिकों को भी समझाईश दी गई। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह, सूबेदार रणवीर सिंह यादव, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक महेश पुरी, आरक्षक जगदेव परमार उपस्थित थे।