यातायात सप्ताह: चित्रकला प्रतियोगिता में मासूमों ने चित्रों में एक्सीडेंट से बचने के उपाय बताए

शिवपुरी। 23 अप्रैल से प्रारंभ हुए यातायात सप्ताह के चौथे दिन नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में यातायात सुरक्षा से संबंधित चित्रों को कागजों पर उकेरा। प्रतियोगिता में हैप्पी डेज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, कोर्ट रोड गल्र्स स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने जहां कविता, यातायात के नियम, हेलमेट नियमित लगाना, क्षमता से अधिक सबारी मोटरसाइकल पर न बैठना जैसी अनेक पेंटिंग बनाई। चित्रकला प्रतियोगता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी यातायात विभाग द्वारा रखी गई थी। इस दौरान यातायात विभाग के सूवेदार रणवीर सिंह,सूवेदार भानू प्रताप सिंह,महेश पुरी उपस्थिति रहे।