शिवपुरी। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन आज यातायात पुलिस ने पोहरी बस स्टैण्ड पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर ऑटो एवं बस चालकों का नेत्र परीक्षण कराया। जहां डॉ. हरिओम श्रीवास्तव एवं डॉ. रवि सक्सैना की टीम ने चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया। इस दौरान 245 ऑटो एवं बस ड्रायवरों के नेत्र परीक्षण किए गए। शिविर में यातायात प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह एवं सूबेदार रणवीर सिंह यादव के साथ यातायातकर्मी और बस ऑपरेटर व चालक उपस्थित रहे। शिविर के दौरान प्रचार वाहन से लोगों को यातायात के नियमों को भी बताया और उनका पालन करने की अपील की। साथ ही वहां मौजूद ऑटो और बस चालकों को समझाईश दी।