
गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के बंधा का रहने वाला सुघर सिंह पुत्र मजबूत सिह गुर्जर (60) विगत 14 मार्च को अपने घर से शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में स्थित भोला जी पहाड़ के मंदिर की कहकर आया था, लेकिन काफी दिन गुजरने के बाद भी वृद्ध घर वापस लौटकर नहीं पहुंचा तो वृद्ध के पुत्र ने गुना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर असल कायमी के प्रकरण सुभाषपुरा पुलिस को भेज दिया, जहां सुभाषपुरा पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।