
नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र जैन व प्रचार मंत्री महावीर जैन टोना ने बताया कि महावीर जयंती के दिन इस संयम कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह एवं भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी द्वारा किया गया था तथा मात्र एक महीने के अल्प समय में इतना भव्य एवं सुंदर स्तंभ तैयार हुआ है जो आगामी कई वर्षों तक जैन समाज की ख्याति फैलाएगा। लोकार्पण करने का सौभाग्य भाजपा के मंडल अध्यक्ष भानू जैन चौधरी, डॉ. सुरेश चंद जैन परिवार को मिला तथा भूमि प्रदाता वीरेंद्र कुमार मोदी, आशीष कुमार, ईशान जैन मोदी भी लोकार्पण समारोह में शामिल हुए तथा जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिलाएं इस अवसर पर उपस्थित थे।