गुलाब देकर बाइक चालकों से कहा, प्लीज हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं

पोहरी। पोहरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं पुलिस ने संयुक्त रुप से 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जिसमंे पुलिस ने लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने का संदेश दिया। प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे निरंतर चल रहे है जहां एक छोटी सी चूक से लोग हादसे का शिकार हो जाते है। प्रदेश भर में हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने के लिए पोहरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई कि चालानी प्रक्रिया के दौरान कोई भी सिफारिश नहीं करें।

इस अवसर पर पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया, पोहरी उपजेल अधीक्षक मुकेश माझी, पोहरी बीएमओ सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र माथुर, प्रदेश सचिव रविन्द्रसिंह सेंगर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र जादौन, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, ब्लॉक सचिव निशांत पुराणिक, एसआई आरएस चोखटिया, रामस्वरूप रावत, सुमित सेंगर आरक्षक, सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिठेले, शुभम शर्मा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, आशुतोष जैमिनी, हेमंत भार्गव, रामगोपाल सोनी, प्रदीप गुप्ता भैया, हरिशंकर धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि आमजन, पत्रकार मौजूद थे।