बेरोजगारों को रोजगार स्थापित कराने 18 मई तक मांगे आवेदन

शिवपुरी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के 182 बेरोजगार युवक-युवतियों को बैंक के माध्यम से 50 हजार से 1 करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्रता रखने वाले आवेदक कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग, मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शिवपुरी से कार्यालयीन समय में निर्धारित आवेदन पत्र 18 मई तक प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

योजनांतर्गत ऋण गारंटी निधि योजना अंतर्गत गारंटी शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए देय होगी, व्यवसाय क्षेत्र के लिए नहीं। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता, अशोधी (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में सेवा एवं उद्योग क्षेत्र के लिए आवेदन किए जा सकते है। आवेदक के पास स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, राशनकार्ड, निवासी प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री योजना के तहत मिलेगा 90 हजार से 10 लाख का ऋण
शाखा प्रबंधक जनजातीय कार्य विभाग शिवपुरी के जिला संयोजक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 90 हितग्राहियांे को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें परियोजना लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रुपए मार्जिनमनी सहायता एवं 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान देय होगा। आवेदक की आयु आवेदन तिथि को 18 वर्ष से 48 वर्ष के मध्य एवं आय सीमा का कोई बंधन नहीं है। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में मिलेगा 50 हजार का ऋण
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 90 हितग्राहियों को 50 हजार रुपए, परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार रुपए मार्जिनमनी सहायता का लाभ दिया जाएगा। आवेदक की आयु आवेदन तिथि को 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य तथा बीपीएल राशनकार्डधारी हो। 

युवा उद्यमी योजना में मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ का ऋण
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 2 हितग्राहियों को 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए, परियोजना के पूंजी लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 12 लाख रुपए मार्जिनमनी सहायता तथा पूंजी लागत का 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान देय होगा। आवेदक की आयु आवेदन तिथि को 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य एवं आय सीमा का कोई बंधन नहीं है।