कलेक्टर राठी ने दवा पिलाकर किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ

शिवपुरी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत मिशन इंद्रधनुष 404 का आज कलेक्टर तरूण राठी द्वारा ग्राम भावखेड़ी में बच्चों को दवा पिलाकर मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत जिले के पांच विकासखण्ड कोलारस, सतनवाड़ा, नरवर, करैरा, पिछोर के 08 पनवारी, गूगरीपुरा, भावखेड़ी, फूलपुर, सिलरा, रहगवां, कलोथरा, में मिशन इंद्रधनुष 404 के तहत छूटे गए बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान उक्त ग्रामों में एक साथ किया गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर ने बताया कि इन ग्रामों में 138 बच्चे तथा 51 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किए जाने हेतु घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हेड काउन्टर सर्वे कर चिंहित किया गया है। इन्हें आमंत्रण पत्र भी भेजे गए है। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, खण्ड चिकित्सा सामुदायिक केन्द्र सतनवाड़ा के डॉ.सुनील जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।