सांसद सिंधिया का दौरा कल, यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के तहत कल 24 और 25 अप्रैल को शिवपुरी में रहकर अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार श्री सिंधिया 24 अप्रैल को ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सेंवढ़ा पहुंचेगे जहां वह स्व. नारायण सिंह वर्मा के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12:30 सतनवाड़ा आकर एनटीपीसी कॉलेज एवं सिंध जलावर्धन योजना का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1:45 बजे वह शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और दोपहर 2 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोहरी पहुंचकर कोटा फोरलेन से कार्या गोहरी रोड़ का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह बदरवास ब्लॉक के बारईखेड़ा पुल एवं सीहोरा कनरा छपरा रोड़ का लोकार्पण करेंगे। 

श्री सिंधिया शाम 6:30 बजे ऐजवारा पहुंचकर विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और रात्रि 7:30 बजे खरैह पहुंचकर स्व. कहरी सिंह रघुवंशी के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद वह रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। श्री सिंधिया 25 अप्रैल बुधवार को सुबह 9:30 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद वह सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा 11:30 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर 12:30 बजे सुरवाया में अनिल उत्साही के यहां पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

श्री सिंधिया दोपहर 1 बजे चंदावनी पहुंचकर आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिंधिया दोपहर 4 बजे नांद पहुंचकर सेटलमेंट आवास योजना का लोकर्पण करेंगे तथा शाम 5 बजे हिम्मतपुर पहुंचकर आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह दिनारा दतिया होकर ग्वालियर पहुंचेगे।