
जिस पर कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन फिर पति उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा और मारपीट भी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उसके पिता की इतनी हैसियत नहीं है वह दहेज दे सके। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
आपे लोडिंग वाहन से बैट्री चोरी
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के शक्तिपुरम खुडा निवासी रामकिशन पुत्र स्वण् कृष्णानंद गुप्ता का आपे लोडिंग वाहन क्रमांक बीते रोज घर के सामने खडा हुआ था तभी रात में कोई चोर वाहन की बैटरी निकालकर ले गया। सुबह जब रामकिशन जागे तो और आपे वाहन को चालू किया तो वह चालू नहीं हो सका जिस पर उसने देखा तो पता चला कि वाहन से बैटरी गायब है जिस पर वह थाने गए। यहां पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।