भावांतर भुगतान न होने पर यहां शिकायत करें, हेल्पलाइन नंबर जारी

0
शिवपुरी। भावांतर भुगतान योजना के तहत जिले में माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2017 तथा सेवन सीरिज के कृषकों द्वारा विक्रय की गई अधिसूचित फसलों की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है। ऐसे किसान जिन्हें अभीतक भुगतान की राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे कार्यालयीन समय में संबंधित मण्डी के हेल्पलाईन नम्बर पर संपर्क कर मण्डी अभिलेख, अनुबंध तौल भुगतान पत्रक, मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक की अपडेट प्रति, पंजीयन की कॉपी 24 अप्रैल 2018 तक संबंधित कृषि उपज मण्डी पर तुरंत संपर्क करें। इसके पश्चात शेष रहे कृषकों को भावांतर भुगतान योजना की राशि हेतु यह अंतिम अवसर प्रदाय किया गया है। 

उक्त आशय की अपील आज कलेक्टर तरूण राठी ने भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा बैठक में दी। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपसंचालक कृषि आर.एस.शाक्यवार एवं नोडल मण्डी सचिव शिवपुरी रविन्द्र कुमार शर्मा सहित जिले के कृषि उपज मण्डी सचिव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स उपस्थित थे। 

कलेक्टर तरूण राठी ने समस्त कृषि उपज मण्डी सचिवों को सख्त निर्देश दिए है कि भावांतर भुगतान योजना की राशि भुगतान में शेष पंजीकृत किसानों से संपर्क कर उनके त्रुटिपूर्ण बैंक खाते तीन दिवस के भीतर सुधार करना सुनिश्चित करें। ऐसे कृषक जिनके कियोस्क एवं जनधन खाते है, वे तीन दिवस में अपना नया खाता खुलवाकर संबंधित मण्डी को उपलब्ध कराए। उन्होंने एलडीबी को निर्देश दिए है कि वे तत्काल किसानों के खाते खोले। 

जिससे भुगतान से शेष रहे कृषकों का शीघ्रता पूर्वक भुगतान हो सके। उन्होंने समस्त मण्डी सचिवों को निर्देश दिए कि अपनी मण्डी से संबंधित कृषकों की शिकायतों का निराकरण स्वयं करें तथा शिवपुरी कृषि उपज मण्डी तथा कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास में न भेजे। 

कलेक्टर श्री राठी ने कहा कि माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2017 में कुल 35 हजार 180 पंजीकृत कृषकों को भुगतान हेतु बैंकों में 77 करोड़ 38 लाख 98 हजार 518 रूपए की राशि बैंक को भेजी जा चुकी है तथा 01 हजार 17 त्रुटिपूर्ण खातों से 500 कृषकों का खाता सुधार कर 1 करोड़ 312 लाख 506 रूपए राशि का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष रहे कृषकों के खाता सुधार कर शीघ्र भुगतान किया जाएगा। 

14 से 24 मार्च 2018 तक पोर्टल पर दर्ज 463 कृषक की राशि 65 लाख 14 हजार 432 का मांग पत्र संचालक कृषि को भेजा गया है, राशि आने पर संबंधितों को भुगतान किया जाएगा। मण्डी सचिव इस कार्य के लिए किसान मित्रों की सहायता भी ले सकते है। 

जिले की कृषि उपज मण्डियों के हेल्पलाइन नम्बर
कलेक्टर तरूण राठी द्वारा कृषकों की सुविधा के लिए जिले की प्रत्येक मण्डी में कृषक हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गए है। हेल्पलाईन नम्बरों पर प्रात: 11 बजे से शाम 06 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। जिमसें कृषि उपज मण्डी शिवपुरी का मो. 9753698201 एवं 9039488015, कोलारस 9893833504, बदरवास मो. 7692091437, करैरा मो. 7580882984, मगरौनी मो.9755421769, पोहरी मो.9977554664, बैराड मो. 7509844122, पिछोर 9755499281, खनियांधाना मो. 8225820670, खतौरा मो. 9755201800, रन्नौद मो. 9425763390 शामिल है।

दो मण्डी सचिवों को मिले कारण बताओं नोटिस
कलेक्टर तरूण राठी ने भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा बैठक में कृषि उपज मण्डी सचिव खतौरा एवं रन्नौद के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है और समस्त मण्डी सचिवों को निर्देश दिए कि बिना कलेक्टर शिवपुरी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!