विद्युत कंपनी के सुपरवाईजर की CAR पर ग्रामीणों का हमला, शीशे फोड़े

रन्नौद। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बीजरी में बिजली के बिलों की बसूली करने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस घटनाक्रम में विद्युत विभाग के सुपरवाईजर की कार का कांच टूट गया है। इस बात की शिकायत सुपरवाईजर ने रन्नौद थाने में की। जहां पुलिस ने ग्रामीणों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर विद्युत मंडल के सुपरवाईजर रंजन तिवारी अपनी टीम के साथ ग्राम बीजरी बिजली का बिल वसूली एवं सौभाग्य योजना के तहत लगाए गए बिजली कनेक्शनो  को चेक करने गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें एक ट्रांसफार्मर की सूचना मिली की इस पर विभाग का एक लाख रूपए बकाया है। 

जब रंजन तिवारी ने बिल जमा न होने पर उक्त ट्रासंफार्मर का कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन के कटते ही ग्रामीण विद्युत विभाग के कर्मचारीयों पर हाबी हो गए और गाली गलौच करने लगे। जब रंजन तिवारी ने गाली गलौच करने से मना किया तो गुस्साऐं ग्रामीण जनक सिंह पुत्र शंकर सिंह दांगी, भूरा पुत्र हरनारायण दांगी ने लाठी एवं पत्थरो से सुपरवाइजर पर हमला बोल दिया और बोलेरो  गाड़ी का काँच फोड़ दिया है। इसके साथ ही उनकी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई उनकी सुरक्षा गार्ड को  गांव वालों ने मारा इसकी शिकायत रन्नौद थाने में आकर सुपरवाइजर ने दर्ज कराई गई, सरकारी कार्य में बाधा एवं अन्य मारपीट धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैै।