शिवपुरी में स्कूल वेन का एक्सीडेंट, 7 बच्चे घायल

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शिवपुरी के सेन्ट लूईस पब्लिक स्कूल की वेन सुरवाया थाना क्षेत्र के करई चौराहे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भिंडत में 7 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार शहर के ग्वालियर वाईपास होटल सोन चिरैया क्षेत्र मे स्थित सेन्ट लूईस पब्लिक स्कूल की मारूति वेन क्रमांक एमपी 33 सी 0592 बच्चो को घर छोडने सिरसौद थाने क्षेत्र के करई गांव गई थी। 

इस स्कूली वेन में लगभग 15 बच्चे थे। सिरसौद थाना क्षेत्र में पडने वाले करई चौराहे पर एक ट्रक खडा था। इसी खडे ट्रक में इस वेन के ड्रायवर ने टक्कर दे मारी। गाडी के टकरा जाने के बाद वहां बच्चो की चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को इस वेन से बाहर निकाला।  बताया गया है कि स्थानीय लोगो ने इस एक्सीडेंट की सूचना दी। इस सूचना पर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस थाने के वाहन से ही घायल बच्चो को जिला अस्पताल लाया गया। 

यह बच्चे हुए है घायल 
राहुल पाल 12 वर्ष कक्षा 6, पुष्पेन्द्र गुर्जर एलकेजी कक्षा 6, कपिल धाकड कक्षा 5, अंकित गिरी कक्षा कक्षा और स्कूली वेन के ड्रायवर रिकूं सैन निवासी मनियर को अस्पताल भर्ती कराया गया है।