सीएम स्वास्थय शिविर: विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगेे मरीजो का जांच, नि:शुल्क होगी सर्जरी

शिवपुरी। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 28 मार्च 2018 को प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य सेवा शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत चिंहित बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ नि:शुल्क दिया जाएगा।
शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के समस्त बच्चे जो जन्मजात हृदय रोग, श्रवणबाधित या अन्य चिन्हांकित जन्मजात बीमारी जैसे फटे होठ एवं फटे तालू, क्लब फुट, जन्मजात मोतियाबिंद, भैंगापन आदि से ग्रस्त है, उनका नि:शुल्क जांच एवं उपचार सरकारी एवं अनुबंधित प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा नि:शुल्क करवाने हेतु प्रकरण तैयार किए जाएगें। 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों को आधारकार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, अंक सूची, हितग्राही के चार फोटो, पिता का आधारकार्ड, वोटरकार्ड या राशनकार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना होगा। श्रवणबाधित बच्चे केवल पांच वर्ष तक के ही रहेंगे। 

शिविर में ईको जांच, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे जांच सहित पैथालोजी जांचे भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी तथा शिविर में विशेषज्ञों के द्वारा सर्जरी के लिए चिंहाकित किए गए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले रोगियों को राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत नि:शुल्क सर्जरी कराई जाएगी। राज्य बीमारी सहायता निधि के हितग्राहियों बीपीएल राशनकार्ड, समग्र आइडी, चार फोटो, आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लाना होगी। 

शिविर में नोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल, सिद्धांता रेडक्रास भोपाल, स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाइन सेंटर भोपाल, लाहोटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल, अग्रवाल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल, बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर, आरजेएन नेत्रालय ग्वालियर के चिकित्सा विशेषज्ञ गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों की जांच करेंगे तथा चयन उपरांत इलाज का प्राकलन देकर प्रकरण तैयार कर संबंधित अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करवाया जाएगा।