शिवपुरी। छर्च के ग्राम चांदपुर में विगत रात्रि ट्रेक्टर के नीचे सो रहे एक युवक पर चालक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से ट्रेक्टर बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दिया जिससे उक्त युवक की मौके पर ही पहिए के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश पुत्र बाबू कुशवाह निवासी चांदपुर अपने खेत में गेहूं की थ्रेसिंग करा रहा था। रात्रि में नींद आने के कारण वह ट्रॉली के नीचे जाकर सो गया।
बताया जाता है कि ट्रॉली मेें गेहूं भरा हुआ था जिस समय अवधेश सो रहा था उसी समय थ्रेसिंग से निकलने वाला भूसा उडक़र ट्रॉली में भरे गेहूं पर जाने लगा। जिसे देखकर वहां मौजूद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को हटाने के लिए पहुंचा और उसने बिना कुछ देखे ही ट्रेक्टर स्टार्ट कर उसे बैक कर दिया।
जिससे ट्रेक्टर के नीचे सो रहे अवधेश के सिर पर ट्रॉली का पहिया चढ़ गया और उसकी पहिये के नीचे दबने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
Social Plugin