भोपाल। कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने मप्र शासन की ओर से आयोजित अंत्योदय मेले में एक हितग्राही महिला को प्रताड़ित किया। उससे भाजपा का चुनाव चिन्ह पूछा, महिला ने बताया पंजा तो मंत्री ने हितग्राही महिला को सबसे सामने अपमानित किया और 5 बार सॉरी बुलवाया। अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरू हो गया है।
भोपाल में ABP News के विशेष संवाददाता ब्रजेश राजपूत ने शिवपुरीसमाचार.कॉम के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि:
मंत्री यशोधरा राजे को कौन समझाये कि पार्टी का चुनाव चिन्ह हर कहीं पूछने से जबाव उल्टे भी आते हैं..गरीब महिला से सारी कहलवाने से बेहतर हैं वो अपनी हरकत के लिये सारी कहें।
व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय ने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है कि 'सरकार का चिन्ह अशोक स्तम्भ है न कि कमल का फूल, इन मंत्री महोदया को कोई स्कूल में दाखिला दिलाओ। आम जनता को परेशान कर उनसे माफी मंगवा रही हैं महारानी'
------------मंत्री यशोधरा राजे को कौन समझाये कि पार्टी का चुनाव चिन्ह हर कहीं पूछने से जबाव उल्टे भी आते हैं..गरीब महिला से सारी कहलवाने से बेहतर हैं वो अपनी हरकत के लिये सारी कहें @JM_Scindia @nikhildubei @abpnewshindi @anandrai177 @jitupatwari @manojsharmabpl pic.twitter.com/tlrthQm8rF— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 30, 2018
सरकार का चिन्ह अशोक स्तम्भ है न कि कमल का फूल, इन मंत्री महोदया को कोई स्कूल में दाखिला दिलाओ।आम जनता को परेशान कर उनसे माफी मंगवा रही हैं महारानी @JM_Scindia @VTankha @priyankac19 @rssurjewala @RavindrJain https://t.co/r4xfIlEy5R— Dr. Anand Rai (@anandrai177) March 30, 2018
Social Plugin