
जिसको संशोधित करके पुन: दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को जमा करा दिया गया था, मगर तब तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2017 निकल चुकी थी। जिसके कारण मेडीकल कालेज काउंसिल आफ इंडिया ने शिवपुरी कालेज को वर्ष 2018-19 सत्र से एम.बी.बी.एस पाठयक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान नही की हैं।
मेडीकल काउंसिल के अनुसार ज़रूरी सभी अर्हतायें शिवपुरी मेडीकल कालेज पूर्ण करता हैं, जिसके संबंधित कागजात संलग्न हैं। सांसद सिंधिया ने पत्र लिखते हुए कहा है कि दिनांक 14 दिसंबर 2017 की बैठक मे लिये गये निर्णय पर पुर्नविचार किया जाये, क्योकि सभी दस्तावेज समयावधि में प्रेषित किये जा चुके हैं एवं विश्वविद्यालय की संबंद्धजा का प्रपत्र विलम्ब से नही वरन निर्धारित समय सीमा में ही प्रस्तुत किया गया था। संशोधित प्रपत्र के प्रेषित होने की तिथि को मूल प्रपत्र की तिथि नही माना जाये।
सांसद श्री सिंधिया ने शिवपुरी एवं गुना संसदीय क्षेत्र के नागरिकों अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि मेडिकल काउसिंल आफ इंडिया से शिवपुरी मेडिकल कालेज में सत्र 2018-19 से ही 100 सीटो पर एम.बी.बी.एस कोर्स प्रारम्भ कराने की अनुमति प्रदान की जाए।