शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि, दोशियान पर कार्यवाही नहीं होने पर पार्षद पति ने दी आत्महत्या की धमकी

शिवपुरी। अभी गर्मी अपने पूरे चरम पर प्रारंभ नहीं हुई। उससे पहले ही शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। आज पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया और सिंध के पानी को जल्द से जल्द प्यासी जनता के बीच लाने की मांग की। आज शिवपुरी में पानी की जबरदस्त किल्लत के चलते आज नगर पालिका के कई पार्षदों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सिंध परियोजना में पलीता लगा रही दोशियान कंपनी को भी ब्लेकलिस्टेड कर एफआईआर कराने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद वर्षा गुप्ता के पति पप्पू गुप्ता ने ज्ञापन सोंपते हुए धमकी दी कि अगर दोशियान पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे।