
पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने से मनुष्य सभी प्रकार के विकार रहित होकर एक नेक नागरिक की तरह जीवन जीता है। ये सभी जानकारी शास्त्रों को समक्ष रखकर दी गयी। इसके बाद सभी बन्दी कैदी भाइयों को फल वितरण ओर भारत मे सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली पुस्तक जीने की राह ओर अंध श्रद्धा भक्ति खतराये जान प्रत्येक जेल स्टाफ से लेकर महिला व पुरूष कैदी भाइयों को नि:शुल्क वितरण की गयीं।
इस दौरान संस्था के दयानंद दास, हेमन्त दास, प्रमोद दास, गजेन्द्र दास, बंटी दास, ब्रजेन्द्र दास, मदन दास, नारायण दास, सुनील दास, सुखदेव दास, खच्चू दास आदि उपस्थित रहे।