रामनवमीं की शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने लगातार कर रहे है जनसंपर्क और बैठक

शिवपुरी। 25 मार्च रामनवमीं को हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में निकाली जाने वाली श्रीराम नवमीं भव्य शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी जान फूंक दी है और शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ बैठकों का दौर जारी है। हिंदू उत्सव समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं का दावा है कि 25 मार्च को 1 लाख हिंदू शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। 

शोभयात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के लोग भी हर संभव प्रयासों में लोग जुटे हुए हैं। शोभायात्रा में ढोल ताशों के  साथ-साथ डीजे और झांकियां भी शामिल रहेंगी वहीं अखाड़े भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। 

कल रविवार को शहर के विभिन्न भागों में जनसंपर्क कर बैठकें आयोजित की गईं। जिसमें शोभयात्रा को लेकर चर्चाएं हुईं। हिंदू उत्सव समिति के सदस्य समाजों के प्रमुखों से मिलकर समाज की सहभागिता को लेकर भी चर्चा कर रही हैं।