हिन्दू नववर्ष की संध्या पर एसबीआई ने मनाया मिलन समारोह

शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी के आरबीओ कार्यालय द्वारा नवसंवत्सर की संध्या पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन होटल पीएस रेंसीडेंसी में किया गया। ग्राहक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक भोपाल से पधारे महाप्रबंधक कौशिक सिन्हा द्वारा ग्राहकों को संबोधित किया गया। महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि भारत में कृषि के बाद एस.एम.ई सेक्टर सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता हैं। इस कडी को आगे बढाते हुए शिवपुरी में व्यवसाय को बढाने पर जोर दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से शिवपुरी में उत्पादन करने वाली इकाईयों की कमी को ध्यान में रखते हुए यहां के उद्ययमियों को उत्पादन संबंधी इकाईयां लगाकर रोजगार ब?ाने  के लिए प्रेरित किया गया। ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी एलएचओ भोपाल से पधारे सहायक महाप्रबंधक सुरेश अय्यर(एसएमई) द्वारा प्रदान की गई। 

इस हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह तोमर द्वारा उद्ययमियों व व्यवसायियों को आश्वस्त किया गया कि आपकी ऋण संबंधित जरूरतों के लिए भारतीय स्टेट बैंक सदेव आपके साथ है, जिन्होंने शिवपुरी के कृषि एवं पर्यटन की संभावना को देखते हुए व्यवसाय की विपुल संभावनाओं की और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया। 
कार्यक्रम विभिन्न व्यवसायिओं द्वारा अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिसका संतोषजनक उत्तर क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने व सभी का आभार व्यक्त उम्मेदमल गोलेचा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के व्यवसायी एवं भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उम्मेदमल गोलेछा, धर्मेन्द्र रावत, रमेश भारती, सतेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार सिंह चौैहान व अंकित यादव उपस्थित थे।