अमरपुर और मंशापूर्ण मंदिर पर धूमधाम से मनेगी हनुमान जयंती

शिवपुरी। शहर के प्राचीनतम सिद्ध स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर और बैराड़ क्षेत्र के ग्राम अमरपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्म उत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है, जिसके संबंध में मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा एवं पंडित लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि आने वाली 31 मार्च को हनुमान महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगढ़ को भव्य पुष्पझांकी से सुसज्जित किया जाकर सुबह 5 बजे मंगला आरती एवं मंगला आरती पश्चात दरवार में छप्पन भोग की प्रसादी अर्पण की जाएगी।

इसके साथ ही ग्राम अमरपुर उत्सव समिति के सदस्य संतोष उपाध्याय ने बताया है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग,फूलबंगला,संगीतमय सुंदरकाण्ड सहित भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जन्मोत्सव के दिन-दिनभर मंदिर प्रांगण में मंगलगान, श्री राम धुन का आयोजन भक्तगणों के आकर्षण का केंद्र होगा।