शिवपुरी। कोलारस कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता खैरू का कल कटनी से शिवपुरी आते समय ट्रेन में हार्टाटैक आ जाने से निधन हो गया। श्री गुप्ता कटनी अपनी पत्नि का पैर फ्रेक्चर होने के कारण विगत दिवस पत्नि और बच्चे के साथ कटनी गए थे जहां से वह दवा लेकर कल वापस लौट रहे थे।
जब वह ट्रेन में ऊपर की बर्थ पर सो रहे थे उसी समय उन्हें हृदयाघात पड़ा और वह बर्थ से नीचे गिर गए जिन्हें उनकी पत्नि और पुत्र ने अगले स्टेशन पर ट्रेन रूकवाई और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री गुप्ता के निधन से कोलारस कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
Social Plugin