
दूर-प्रदेशों की टीमें दिखाऐंगी जौहर, 15 हजार राशि का मिलेगा पुरूस्कार
मीडिया प्रभार शैलेश पाराशर औऱ एम डी गुर्जर ने बताया कि इस अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगता में कई जोरदार मुकाबले होंगे जिसमे आने वाली टीमो में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, एम्स, विधर्व देहली, भोपाल और शिवपुरी की टीम शामिल होंगी जिसमे खिलाड़ी अपने बेहतरीन शॉट के द्वारा इस खेल को रोमांचक मुकाबले में तब्दील करेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार के रूप में 25001 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 15001रुपए, तृतीय पुरुस्कार 7001रुपए, चतुर्थ पुरुस्कार 4001 रुपए की राशि नगद सहित शील्ड प्रदान की जाएगी। समस्त शूटिंग बॉल के खिलाड़ी प्रशंशको से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। यह आयोजन जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री