![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3C9g-ZOkfuvz9g2kcZzX9riDLwBg8ZCDhm_e-3oeo9p8xolEmA8zy7YzLcdkt30vTl8JQdbe0xDIqhVNVOnS6cQxc1NrTeQBirwNZL3HpepGaLCGzccHMSXi5cetOwlupaxiuc0_1-xc/s1600/2525+%25281%2529.jpg)
बामौर में चल रहे हैं अवैध क्रेशर
बदरवास के पास बामौर में गिट्टी के क्रेशन नियमों को ताक पर रख संचालित हो रहे हैं। इन क्रेशरों के पास एनजीटी की कोई परमिशन नहीं है। यहां पर बिना सीमांकन के अवैध उत्खनन हो रहा है।
वन और राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध उत्खनन कर गिट्टी निकाली जा रही है। इसमें राजस्व विभाग के अफसरों की मिलीभगत है। इन अवैध क्रेशरों की कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन कलेक्टर से लेकर दूसरे जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं।
प्रदूषण और उत्खनन से गांव वाले परेशान
बामौर में इस समय नियमों को ताक पर रख चल रहे इन गिट्टी के क्रेशरों के कारण बामौर और इसके आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। इस गांव के ग्रामीण कई बार यहां पर उड़ रही डस्ट और गिट्टी से हो रहे प्रदूषण की शिकायत भोपाल से लेकर दिल्ली तक कर चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन के आला अधिकारी सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं करते।
Social Plugin