पोहरी को 5 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए मिला 1-1 करोड़ का बजट

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से संचालित 05 हायरसेकण्डरी स्कूलों हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्ताव में नवीन भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भी सम्मलित किया गया है। 28 फरवरी 2018 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु किए गए बजट प्रावधानों में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजा की मुढैऱी, गाजीगढ, झिरी, सेंवढ़ा, घौलागढ़ के हायर सेकण्डरी स्कूलों हेतु 01-01 करोड की राशि से नवीन भवनों के निर्माण हेतु राशि का का प्रावधान किया गया है। जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में इन स्कूलों के भवनों का निर्माण हो सकेगा। 

विदित हो कि इन हायरसेकण्डरी स्कूलों की स्वीकृति पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप हुई थी, तथा स्वीकृति उपरान्त से ही नवीन स्कूल भवनों की मांग जनता द्वारा की जा रही थी। विधायक भारती द्वारा शासन से इन हायर सेकण्डरी स्कूलों में नवीन भवनों की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किए गए, जिनके परिणाम स्वरूप अब यहां नवीन स्कूल भवनों का निर्माण होगा। वर्तमान में इन हायर सेकण्डरी स्कूलों का संचालन हाईस्कूल तथा अतिरिक्त कक्षों में हो रहा है, किंतु आगामी वर्ष में इन स्कूलों का संचालन स्वयं के नवीन भवनों में होगा।