बैराड परिक्षा केन्द्र में गड़बड़, 1 शिक्षक सस्पेंड

बैराड़ । जिले में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को कक्षा 12 का उच्च गणित का पेपर आयोजित किया गया। परीक्षा के दौरान जब डीईओ परमजीत सिंह गिल का दल बैराड़ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो वहां जिस कक्षा में परीक्षा चल रही थी उसी में कई अव्यवस्थाएं पाई गई । पर्यवेक्षक रामेश्वर धाकड़ प्राथमिक विद्यालय बरौद ड्यूटी में लापरवाही बरतता पाया गया इस पर डीईओ ने उसे तत्काल नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है कि क्यों न तुम्हें अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया जाए इसके अलावा सीएस को निर्देश जारी कर रामेश्वर धाकड़ को तत्काल परीक्षा ड्यूटी से मुक्त कर दिया है शिक्षक का जवाब मिलते ही उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

 इसके अलावा पोहरी उत्कृष्ट  उमावि में भी एस डी एम मुकेश सिंह ने निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी देने के संदर्भ में उसका मेडिकल करवाया है एसडीएम के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में बैधानिक कार्यवाही कि जाएगी मंगलवार को परीक्षा में कुल 2547 परीक्षार्थी दर्जा थे जिनमें से 2525 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 22 अनुपस्थित रहे।