BOARD EXAM शुरू होने के 15 मिनट बाद केंद्र पर पहुंचे तो नहीं मिलेगा प्रवेश

शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों को परीक्षा के दिन सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में छात्रों को परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 बजे तक प्रवेश देने का अधिकार होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराया जाएगा। यदि छात्र सुबह 8.45 बजे के बाद उपस्थित होता है तो उसे परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराए जाने का अधिकार केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को होगा। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष को परीक्षा केंद्र्र पर नियुक्त संदेहास्पद कर्मियों की ड्यूटी निरस्त करने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने का अधिकार होगा। 

केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारंभ कराएं। नियमानुसार परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर सुरक्षित रूप से जमा करेंगे। 2018 की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। हासे परीक्षा एक मार्च से तीन अप्रैल तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जिले के 73 परीक्षा केन्द्रों पर होंगी। हाई स्कूल परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी।