सालभर में 18 सप्ताह ऐसे जिसमें हैं कई छुट्टियां | GOVERNMENT HOLIDAY 2018

शिवपुरी। वर्ष 2018 में अभी भी एक-दो नहीं बल्कि 18 ऐसे सप्ताहांत हैं जिनका इस्तेमाल कर आप परिवार सहित बाहर घूमने का आनंद ले सकते हैं। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को इस साल कई तरह से अवकाश मिल सकते हैं। इन सप्ताहांत पर सरकारी एक या दो दिन का अवकाश लेकर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इस साल फरवरी में चार छुट्टियां रहीं। अब मार्च में 10 अवकाश रहेंगे।  जानिए : हर माह सरकारी छुट्टी के अलावा कब ऐच्छिक छुट्टी का फायदा उठा सकते हैं आप : 

अप्रैल-मई : 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा, 1 मई को मजदूर दिवस, 2 मई को शब-ए-बारात का ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं। 
जून : 15 जून का जमातुल-विदा का ऐच्छिक अवकाश लें। 16 जून को शनिवार और 17 जून को रविवार का अवकाश रहेगा। 
जुलाई : 27 जुलाई शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं। 28 जुलाई को शनिवार व 29 जुलाई को रविवार की छुट्टी है। 
अगस्त : 11 अगस्त को शनिवार और 12 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। 13 अगस्त ,सोमवार को तीज पर स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा। 14 अगस्त को एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं। 15 अगस्त को अवकाश रहेगा। 22 अगस्त को ईद-उल-जुहा की छुट्टी, 23 व 24 अगस्त को दो दिन की छुट्टी लें। 25 अगस्त को शनिवार और 26 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का अवकाश रहेगा। 

सितंबर-अक्टूबर : 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी व 14 सितंबर को संवत्सरी की ऐच्छिक छुट्टी का उपयोग करें। 15 सितंबर को शनिवार व 16 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 19 सितंबर को बाबा रामदेव जयंती की छुट्टी, 20 सितंबर को एक दिन की छुट्?टी ले सकते हैं। 21 सितंबर को मोहर्रम की छुट्टी, 22 सितंबर को शनिवार व 23 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 29 सितंबर को शनिवार व 30 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 
अक्टूबर : 1 अक्टूबर को छुट्टी ले सकते हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्?टी रहेगी। 17 को दुर्गाष्टमी की छुट्?टी, 18 अक्टूबर को दुर्गा नवमी का ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं। 19 अक्टूबर को विजयादशमी की छुट्?टी, 20 अक्टूबर को शनिवार 21 अक्टूबर को रविवार अवकाश रहेगा। 
नवंबर : 3 नवंबर को शनिवार व 4 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके अलावा दिसंबर में शासकीय अवकाश का फायदा उठा सकते हैं।