भोपाल। भारतीय नजता पार्टी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनावमें बूथ केप्चरिंग के लिए उकसाए जाने के संबंध में शिकायत की है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मतदान के पूर्व रात में षडयंत्रपूर्वक बिजली सप्लाई बंद कर शराब और पैसा बांटे जाने की शिकायत।
कोलारस में भाजपा प्रत्याशी श्री देवेन्द्र जैन बदरवास थानान्तर्गत ग्रामसींगाखेडी में कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्तेदार शिशुपाल, नेपाल यादव द्वारा उन पर प्राणघातक हमला किया। कांग्रेस समर्थकों द्वारा जारी लगातार हिंसा और उत्पात किए जाने की शिकायत। कोलारस में मतदान के पूर्व ग्राम मतदान केन्द्र पडोरा, सेसई सड़क थाना कोलारस पर असामाजिक तत्व द्वारा मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत करते हुए सीताराम रावत, प्रताप रावत, धर्मेन्द्र रावत,यशपाल रावत, हिम्मत रावत निवासी पडोरा को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग।
कांग्रेस के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, बदनावर (धार) के पूर्व विधायक राज्यवर्द्धन सिंह, उज्जैन के पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, इंदौर शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन, ग्वालियर कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ हरसी, पूर्व मंत्री प्रभुराम चैधरी, डबरा विधायक इमरती देवी, भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव सहित प्रदेश भर के दर्जनों बाहरी नेता इस समय में कोलारस विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर डंटे हुए है जो कि आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उक्त नेताओं की शिकायत शिष्ठ मंडल द्वारा चुनाव आयोग से की गयी है।
शिष्ठ मंडल ने प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध कर उक्त मामलों में संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है ताकि 24 फरवरी को होने वाले स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को कांग्रेस प्रभावित न कर सके।
Social Plugin