शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत उत्क्ष्ट स्कूल के पास एक आपे चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे पलटा दिया। घटना में आपे में बैठी लगभग आधा दर्जन सवारियां चोटिल हो गई। मामले में पुलिस ने आपे को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।
मुन्ना आदिवासी पुत्र छुट्टन आदिवासी निवासी उमरई थाना पोहरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह आपे में सवार होकर पेाहरी आ रहा था आपे में लगभग आधा दर्जन के करीब सवारियां बैठी हुई थी। चालक द्वारा वाहन को तेजी से चलाया जा रहा था जिस उसे कम स्पीड में चलाने को कहा लेकिन वह नहीं माना िजस पर उत्कृष्ट स्कूल के पास आपे का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन सवारियों को चोटें आई। जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आपे को जब्त कर मामले में केस दर्ज कर लिया।
Social Plugin