कोलारस उपचुनाव:भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद, मतगणना रूकी

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर रघवंशी और भाजपा के नेता शकंर लाल रावत के बीच इस चुनाव के 11वें राउंड के नतीजो के प्रमाण पत्र को लेकर मतगणना केन्द्र में ही विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि 11वें राउंड के मतदान केन्द्र क्रमांक 152 की ईव्हीएम मशीन ने खबर लिखे जाने तक परिणाम नही उगले। इस ईव्हीएम मशीन के परिणाम को आगे के चरण के लिए रख लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इस कारण चुनाव आयोग इस राउंड का प्रमाण पत्र कांग्रेस को देने में समय लग गया। हरवीर रघुवंशी के इस प्रमाण पत्र को मांग रहे थे कि इतने में हार की ओर बढ रही भाजपा के नेता शंकर लाल रावत वहां आ गए। इन दोनो में आपस में कहा सुनी हो गई। विवाद और आगे बढता इतने में ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने इन दोनो नेताओं को अलग-अलग कर दिया।  

कांग्रेस का कहना था कि जब 11वें राउंड की मतगणना पूरी नही हुई तो 12वें राउंड की मतगणना कैसे शुरू कर दी। इसी विवाद की स्थिती में अभी हाल में मतगणना का कार्य रूक गया है। वैसे 12वां राउंड कांग्रेस के लिए खुशी लेकर आ रहा है। इस राउंड में कांग्रेस भाजपा को हरा रही है।