भोपाल। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी चुनाव रुझानों से निराश नजर आईं। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया यहां बतौर स्टार प्रचारक चुनाव को लीड कर रहीं थीं। उन्होंने अपने दम पर चुनाव जिताने की बात भी की थी। रुझानों से निराश यशोधरा ने कहा कि उन्हें बदरवास और रन्नोद मंडल से उम्मीदें हैं जहां गणना होना बाकी है। उन्होंने माना कि सेसाई और कोलरस का क्षेत्र भाजपा के लिए हमेशा से ही विरोध वाला रहा है। इसके लिए उन्होंनें शिवपुरी के नेताओ को जिम्मेदार बताया। बदरवास से भाजपा को बढ़त तो मिली लेकिन वो नाकाफी थी।
Social Plugin