
जिस पर मोहम्मद सईद पुत्र हाजी अब्दुल ने कहा कि यह मकान उसकी जमीन पर बन रहा है। इसी को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और विवाद मारपीट तक आ पहुंचा।
मारपीट होती देख दोनों पक्ष के लोग आ गए और एक-दूसरे की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने मोहम्मद की शिकायत पर दाउद व उसके पुत्र अनीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है वहीं दाउद की शिकायत पर खलील व मोहम्मद शकील के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।