जमीन पर मकान बनाने को लेकर विवाद, क्रॉस केस दर्ज

शिवपुरी। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट का कारण जमीन पर मकान बनाए जाने को लेकर बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि दाउद अली पुत्र अब्दुल अजीत निवासी खनियांधाना द्वारा मकान बनवाया जा रहा था 

जिस पर मोहम्मद सईद पुत्र हाजी अब्दुल ने कहा कि यह मकान उसकी जमीन पर बन रहा है। इसी को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और विवाद मारपीट तक आ पहुंचा। 

मारपीट होती देख दोनों पक्ष के लोग आ गए और एक-दूसरे की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने मोहम्मद की शिकायत पर दाउद व उसके पुत्र अनीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है वहीं दाउद की शिकायत पर खलील व मोहम्मद शकील के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।