शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के बीते रोज एक व्यापारी ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसके परिजन उसे झांसी अस्पताल ले गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि व्यापारी ने कर्जदारों की प्रताडऩा से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और झांसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। घटना के बाद से चारों आरोपी फरार है।
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि दिनारा में प्रवीण पुत्र रमेशचंद्र लिथोरिया निवासी दिनारा ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और परिजन उसे गंभीर हालत में झांसी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए हैं। बताया जाता है कि मृतक प्रवीण दिनारा में ऑटोमोबाइल एजेंसी का संचालन करते थे। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र पर लगभग 20 लाख रुपए का कर्जा था। पिता ने बताया कि कर्ज देने वाले साहूकार उसे आए दिन प्रताडि़त करते थे और बुरी तरह धमकाते थे। जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
जब परिजन घर पर आए तो उन्हें प्रवीण बेहोशी की हालत में मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। परिजन तुरंत उसे झांसी अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने देवेन्द्र यादव, कृष्णकुमार यादव, हरीशचंद्र यादव, नीरज सेन निवासी दिनारा के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।