
बृजेश कुमार वर्मा व राजाराम धाकड़ दोनों आपस में चाचा-ताऊ के लड़के हैं। बीते रोज ब्जेश कुमार वर्मा खेत पर गया हुआ था यहां उसका राजाराम धाकड़ के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करने लगे देखते ही देखते मामला मारपीट तक आ पहुंचा।
यह सब देखकर दोनों पक्ष के लोग आ गए और एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट कर दी। मामले में दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई। पुलिस ने बृजेश की शिकायत पर राजाराम धाकड़ व राजाराम धाकड़ की शिकायत पर बृजेश धाकड़, मोनू धाकड़, मिश्रीलाल धाकड़ निवासी वैशी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।