डंडा बैंक का ब्याज चुकाने का समय आ गया है

शिवपुरी। कोलारस में इन दिनों उपचुनाव चल रहे हैं और मतदाताओं ने पुराने खाते बही निकाल रखे हैं। दोनों प्रत्याशी आम जनता के जाने पहचाने हैं। उनका पुराना व्यवहार भी है। लोग पुराने किस्से कहानियां याद कर रहे हैं। इन सबके बीच एक और बात चल रही है। लोग दोहरा रहे हैं कि 'डंडा बैंक का ब्याज चुकाने का समय आ गया है'। इस मामले में पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। यह डंडा बैंक क्या है। कौन इसका संचालक है और किस तरह का ब्याज है जो जनता चुकाने की बात कर रही है। इस डंडा बैंक का चुनाव से कोई रिश्ता है या नहीं, कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इलाके में एक डंडा बैंक संचालित होता है। उसने किसानों की पीठ पर काफी डंडे बरसाए हैं। इन दिनों डंडा बैंक के संचालक को लोगों की जरूरत है। लोग भी शपथ उठाए बैठे हैं, अबकी बार तो पूरा ब्याज चुकाकर ही मानेंगे।