शिवपुरी। पड़ौरा की सभा में कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा मतदाताओं को दी गई धमकी की शिकायत चुनाव आयोग में कर दी गई है। भाजपा तनाव में है।
हालात सुधारने के लिए संगठन मंत्री सुहास भगत छोटे छोटे कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं। इधर यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीटर पर लिखा है :नो टेंशन'।
चुनाव आयोग में शिकायत के बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीटर पर लिखा:
पिछले 15 दिन से कोलारस उपचुनाव में लगातार मेरे व्यस्त कार्यक्रम चल रहे है। कल श्याम ग्राम खरइ में सभा सम्बोधित की और फिर इस बोर्ड पर निगाह रखते ही सारे तनाव भूलकर हँसी आ गयी। 😅 No Tension...!!
इस संदेश को उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं अपनी बहन व राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के साथ टैग किया है। साथ ही उन्होंने एक फोटो भी अपलोड किया है, जिसमें वो तनावरहित नजर आ रहीं हैं।
कहने को तो यह एक सामान्य अभिव्यक्ति मात्र है परंतु शिकायत के बाद आए इस संदेश के और भी कई अर्थ निकल सकते हैं।
पिछले 15 दिन से कोलारस उपचुनाव में लगातार मेरे व्यस्त कार्यक्रम चल रहे है। कल श्याम ग्राम खरइ में सभा सम्बोधित की और फिर इस बोर्ड पर निगाह रखते ही सारे तनाव भूलकर हँसी आ गयी। 😅 No Tension...!! @KolarasVijayBJP @ChouhanShivraj @BJP4MP @BJP4India @NandKumarSinghC @VasundharaBJP pic.twitter.com/uw7SMvhgw0— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) February 18, 2018