शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के आमोला क्रमांक-3 निवासी अपनी पत्नी के संग जगंल में लकड़ी बीनने गया हुआ था। जिसका शव शुक्रवार को सिंध नदी की पुलिया के नीचे मिला है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक विनोद पुत्र गोकल गिरी (40) निवासी अमरपुर देवरा थाना मायपुर हाल निवासी आमोला 14 फरवरी को अपनी पत्नी बिट्टो बाई व कौशल्या आदिवासी, गौमा आदिवासी के साथ लकडिय़ां बीनने के लिए सिंध नदी के पास पहाड़ पर गया था। जिसमें कौशल्या और गौमा लकडिय़ां बीनकर अपने घर वापस आ गई और विनोद गिरी व उसकी पत्नी बिट्टो को पुल के पास ही छोड़ आए थे।
इसके बाद वे दोनों घर पर नहीं आए तो शुक्रवार को सुबह फरियादी मेहरबान पुत्र खैरी विनोद व उसकी पत्नी बिट्टो बाई को देखने गया तो विनोद का शव पुल के नीचे पड़ा मिला। इसकी रिपोर्ट उसने पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Social Plugin