शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुनाज में जंगल से लकड़ी बीनने गई एक किशोरी लापता हो गई। मामले में पुलिस ने संदेही पर केस दर्ज करवाया है। किशोरी के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सोमवार को उनकी15 वर्षीय पुत्री जंगल से लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी।
जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद किसी ने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री को गांव के ही रहने वाले सुनील के साथ देखा गया था। जिस पर परिजन थाने गए और संदेही सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।
Social Plugin