मालगाड़ी का इंजन फैल हुआ था, इसलिए देरी से आई इंटरसिटी

शिवपुरी। शिवपुरी से गुना की ओर जा रही एक मालगाड़ी का इंजन बीच रास्ते में खराब हो गया जिसके नतीजे में इंटरसिटी को देरी का सामना करना पड़ा।  बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात गुना से म्याना के बीच मालगाड़ी का इंजन जंगल में खराब हो गया और गाड़ी रास्ते में खड़ी रह गई। इध्ार इंदौर से शिवपुरी आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस गुना में मालगाड़ी के गुजरने का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब अध्ािकारियों को जानकारी हुई तो दूसरा इंजन मौके पर भ्ोजा गया जिसके नतीजे में सुबह 5 बजे शिवपुरी आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 बजे शिवपुरी स्टेशन आई। 

यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां रेल में सवार मुसाफिरों को परेशानी हुई तो दूसरी ओर सुबह 5 बजे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भी सर्दी के बीच स्टेशन पर इंटरसिटी के आने का इंतजार करना पड़ा। स्टेशन प्रबंध्ाक उमेश मिश्रा ने बताया कि मालगाड़ी को बीच रास्ते से हटाने के लिए गुना से दूसरा इंजन मौके पर भेजा गया था।