कांग्रेस विधायक शकुतंला खटीक ने किया आचार संहिता का उल्लखन्न

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस विधानसभा में संपन्न होने जा रहे उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में आचार संहिता लागू कर दी गई हैं इसके बाबजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता का खुले रूप से उल्लंघन किया जा रहा है। आज करैरा विधायक शकुंतला खटीक अपनी गाड़ी प्लेट पर विधायक तथा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जा पहुंची। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा जब करैरा विधायक की गाड़ी पर लगी पट्टिका को देखा तो उन्होंने अपने कैमरे निकालकर कार्यवाही शुरू कर दी। करैरा विधायक शकुंतला खटीक जब पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने के लिए उनके कार्यालय में गई तब तक उनके वाहन चालक द्वारा उक्त पट्टिका को कबर लगाकर ढक दिया गया। 

जब इस संबंध में करैरा विधायक शकुंतला खटीक से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कोई प्रचार करने नहीं आई हूं मैं अपने निजी कार्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई हूं। भूल से पट्टिका खुली रह गई हैं। जब उनसे नियमों की बात कहीं तो उनका कहना था कि मैं स्वयं चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करती हूं।